Followers

Thursday, October 18, 2012

बलात्कारी Chowmein...

Image: Google.





एक  दिन  मन  में  ,
अचानक  ही  ये  ख्याल  आया ,
Chowmein   खाने  के  लिए,
अनायास  ही  मन  ललचाया!
फिर  उसके  बाद ,
अपने  दोस्त  से  मैंने कहा ,
चलो  चलकर  कहीं  Chowmein   खाए ,
दोस्त  मेरा  बोला,
मुझे  डर  है,
कहीं  हम... rapist ना बन  जाए.
सुनकर  बड़ा  अचम्भा  हुआ !
उसकी  ये  बात,
मैंने  कहाँ  , क्या  हुआ  तुम्हे,
क्यों  करते  हो  ऐसे  बात ?
जवाब  आया  उसका,  और  कहा,
मेरे इस देश में
खाप की एक ऐसी भी दुनिया बसती है,
जिसके कहने पर ,
ना जाने कितनी दुनियाएं
उजडती है !
और अब ना जाने ,
क्यूँ इन्होने ऐसा फ़रमाया है,
Rape का ज़िम्मेदार,
अब इन्होने,  Chowmin खाने वालो को बतलाया है !
इसलिए कहता हूँ ,
ना खाओ इस Chowmin को ,
कहीं हमसे भी कुछ गड़बड़ ना हो जाये
खाते हुए Chowmein हमें,
कहीं पुलिस पकड़ ना ले जाए,
अगर ऐसा होगा,
तो हम कहीं के नहीं रह जायेंगे ,
बेफालतू और बेफिजूल में ,
हम भी बलात्कारी कहलायेंगे...
       ~मिथिलेश झा ~

Saturday, October 6, 2012

Leaf Story...

Image courtsey: Google.



Leaf story,
born and brought up,
upon a tree.
On beautiful branches,
played with wind.
sometime tender,
sometime adventurous,
sometime silent with the wind.
To entertain you ,
fruit and flower too arrived
Birds  made their nest
Hatched life, in front of you.


Now every leaves are pleading
to their mom,
Now, they want to travel all alone.
Mom convinced them-who was actually a tree
Let the right time come
And don’t worry,
I am prepared ,
to set you all free,
I don’t have any problem,
Because I am a Tree…
    
     ~Mithlash Jha~
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...