Followers

Showing posts with label balaatkaari. Show all posts
Showing posts with label balaatkaari. Show all posts

Thursday, October 18, 2012

बलात्कारी Chowmein...

Image: Google.





एक  दिन  मन  में  ,
अचानक  ही  ये  ख्याल  आया ,
Chowmein   खाने  के  लिए,
अनायास  ही  मन  ललचाया!
फिर  उसके  बाद ,
अपने  दोस्त  से  मैंने कहा ,
चलो  चलकर  कहीं  Chowmein   खाए ,
दोस्त  मेरा  बोला,
मुझे  डर  है,
कहीं  हम... rapist ना बन  जाए.
सुनकर  बड़ा  अचम्भा  हुआ !
उसकी  ये  बात,
मैंने  कहाँ  , क्या  हुआ  तुम्हे,
क्यों  करते  हो  ऐसे  बात ?
जवाब  आया  उसका,  और  कहा,
मेरे इस देश में
खाप की एक ऐसी भी दुनिया बसती है,
जिसके कहने पर ,
ना जाने कितनी दुनियाएं
उजडती है !
और अब ना जाने ,
क्यूँ इन्होने ऐसा फ़रमाया है,
Rape का ज़िम्मेदार,
अब इन्होने,  Chowmin खाने वालो को बतलाया है !
इसलिए कहता हूँ ,
ना खाओ इस Chowmin को ,
कहीं हमसे भी कुछ गड़बड़ ना हो जाये
खाते हुए Chowmein हमें,
कहीं पुलिस पकड़ ना ले जाए,
अगर ऐसा होगा,
तो हम कहीं के नहीं रह जायेंगे ,
बेफालतू और बेफिजूल में ,
हम भी बलात्कारी कहलायेंगे...
       ~मिथिलेश झा ~
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...